Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

देखे विद्युत विभाग और केबल ऑपरेटरों की किसने ली बैठक क्या दिए दिशा निर्देश

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून की अध्यक्षता में विद्युत पोलो में बेतरतीब होकर गुजर रहे केबल टीवी, इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर व अन्य एजेंसियो के...

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून की अध्यक्षता में विद्युत पोलो में बेतरतीब होकर गुजर रहे केबल टीवी, इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर व अन्य एजेंसियो के तारों को सुव्यवस्थित करने और संबंधित एजेंसियों के द्वारा विद्युत पोलों के इस्तेमाल के संबंध में जिला प्रशासन, विद्युत विभाग एवं केबल ऑपरेटरो के साथ एक बैठक आयोजित की गई थी। बैठक के दौरान विद्युत विभाग द्वारा अवगत कराया गया था कि केबल ऑपरेटरो द्वारा बिना विभागीय अनुमति के उनके खंबो में अपने केबल लाइन के तार को बिछाया गया है,  जिसका कोई रिकार्ड उपलब्ध नहीं है और ना ही इस बात की कोई जानकारी है की इन पोलो पर इस्तेमाल होने वाली तारों का उपयोग कौन सा उपभोक्ता कर रहा है, जिससे भविष्य में इन केबल के तारों का उपयोग गलत कार्यों में किया जाने का खतरा बना हुआ है।  उक्त बैठक में सभी केबल ऑपरेटर व अन्य एजेंसियों को दिनांक 9 नवंबर 2019 तक उनके द्वारा विद्युत खंभों में इस्तेमाल की जा रही वायर का चिंन्हीकरण करने  तथा अपने अपने क्षेत्र में बिजली के खंभों का इस्तेमाल करने हेतु यूपीसीएल से अनुमति लेने तथा निर्धारित समयावधि के पश्चात अनुमति ना लेने वाले केबल ऑपरेटर व अन्य एजेंसियों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे।  उक्त क्रम में आज दिनांक 11/11/19 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अधीक्षण अभियंता यूपीसीएल विद्युत वितरण मंडल,  कौलागढ़ देहरादून को पत्राचार कर विधुत पोलो का इस्तेमाल करने वाले संस्थानों,  केबल लगाने के प्रयोजनों तथा उक्त संस्थान, जिनके द्वारा अनुमति ली गयी है,  के संबंध में जानकारी मांगी गई है,  ताकि ऐसे केबल ऑपरेटर व अन्य एजेंसियों को चिन्हित किया जा सके, जिनके द्वारा अभी तक अनुमति ली गई है और उक्त संस्थानों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जा सके।