Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

दिसम्बर में हो सकती है आर टी ए की बैठक 

पिछले दिनों एनजीटी के द्वारा लागू नियम के तहत सभी वाहनों की वैधता 10 वर्ष किए जाने को लेकर लोग सड़कों पर उतर कर  प्रदर्शन कर रहे थे साथ ही ...

पिछले दिनों एनजीटी के द्वारा लागू नियम के तहत सभी वाहनों की वैधता 10 वर्ष किए जाने को लेकर लोग सड़कों पर उतर कर  प्रदर्शन कर रहे थे साथ ही मामला कोर्ट के संज्ञान में भी पहुंच गया अब कोर्ट के आदेशों के बाद इस विषय पर गढ़वाल आयुक्त के साथ परिवहन अधिकारियों की अगले महा आर टी ए की  बैठक होने जा रही है दिनेश चंद्र पाठोई आरटीओ ने बताया कि आर टी ए की बैठक पिछले दिनों होनी थी लेकिन आचार संहिता के चलते बैठक स्थगित कर दी गयी थी अब दिसंबर के पहले या दूसरे हफ्ते में बैठक की जाएगी इसके बाद ही उसमें निर्णय  लिया जा सकेगा