उत्तराखंड राजधानी में नगर निगम द्वारा कॉन्ट्रैक्ट पर डोर टू डोर कूड़ा उठाने के लिए कंपनी को ठेका दे रखा है परंतु आज भी राजधानी के कई वार्ड...
उत्तराखंड राजधानी में नगर निगम द्वारा कॉन्ट्रैक्ट पर डोर टू डोर कूड़ा उठाने के लिए कंपनी को ठेका दे रखा है परंतु आज भी राजधानी के कई वार्डों में लोगों में खासा रोष है उनका कहना है कि निगम के द्वारा अधिकृत कंपनी डोर टू डोर कूड़ा नहीं उठा रही है जिससे गंदगी के अंबार लगे हुए हैं इस पर नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने आज बताया कि पहले कंपनी द्वारा केवल 70 गाड़ियां लगाई गई थी और वार्ड 100 होने के कारण कई जगह ऐसी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था परंतु अब कंपनी के द्वारा 105 गाड़ियां लगा दी गई है वहीं नगर आयुक्त ने बताया कि शिकायत मिलने पर कंपनी की पेमेंट से 20% हर महीने रोका जा रहा है और इस कंपनी के साथ लगातार बैठक कर उनको आगाह किया जा रहा है कि यदि शिकायत आई तो आपका टेंडर भी कैंसिल कर दिया जाएगा