वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को विभिन्न माध्यमों से कतिपय ऑटो / ई- रिक्शा चालकों द्वारा सवारियों से मनमाना किराया वसूला जाने तथा इससे आम जन...
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को विभिन्न माध्यमों से कतिपय ऑटो / ई- रिक्शा चालकों द्वारा सवारियों से मनमाना किराया वसूला जाने तथा इससे आम जनमानस को हो रही दिक्कतों के संबंध में शिकायतें प्राप्त हुई थी, जिनका संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस अधीक्षक यातायात व क्षेत्राधिकारी यातायात को ऑटो/ ई-रिक्शा संगठनों के साथ अलग- अलग गोष्टी आयोजित कर उन्हें अपने-अपने वाहनों में निर्धारित किराया सूची चस्पा करने की हिदायत देने के निर्देश दिए गए थे। जिसके अनुपालन में क्षेत्राधिकारी यातायात द्वारा शहर क्षेत्र के ऑटो/ ई-रिक्शा संगठनों के साथ अलग- अलग गोष्ठी आयोजित कर शहर क्षेत्र में संचालित हो रहे ऑटो/ई- रिक्शा वाहनों में निर्धारित समय अवधि के अंदर रेट लिस्ट चस्पा करने की हिदायत दी गई तथा निर्धारित समय सीमा के उपरांत रेट लिस्ट चस्पा ना करने वाले ऑटो चालकों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई किए जाने से उनको अवगत कराया गया। इस पर ऑटो रिक्शा यूनियन द्वारा किराया सूची निर्धारित समय सीमा के भीतर अपने वाहनों में चस्पा करने की बात को स्वीकार की गई। वार्ता के दौरान ई-रिक्शा एसोसिएशन के पदाधिकारियों को अपने वाहन निर्धारित रूट पर ही चलाने और किराया सूची चस्पा करने के संबंध में अवगत कराने के दौरान संज्ञान में आया कि किराया सूची के संबंध में ई-रिक्शा के लिए कोई निश्चित दिशा निर्देश निर्गत नहीं किए गए हैं, जिस पर कतिपय चालकों द्वारा मनमाफिक किराया लिया जा रहा है। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी यातायात द्वारा तत्काल संभागीय परिवहन अधिकारी जनपद देहरादून से पत्राचार कर ई-रिक्शा वाहनों हेतु मानक दूरी के अनुसार किराया निश्चित कर निर्धारित रेट लिस्ट उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है।