एसएसपी दिनेश कुमार पी. की बड़ी कार्रवाई, नन्हेड़ा आसा में ग्रामीण को झूठे मुकदमे में फंसाने की कोशिश में खानकाह पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही इ...
एसएसपी दिनेश कुमार पी. की बड़ी कार्रवाई, नन्हेड़ा आसा में ग्रामीण को झूठे मुकदमे में फंसाने की कोशिश में खानकाह पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही इरफान और राहुल जबकि वेद विहार में फर्जी फूड इंस्पेक्टर बनकर दूध व्यापारी से अवैध वसूली के प्रयास व मारपीट के आरोप में रेलवे रोड पुलिस चौकी पर तैनात रहा सिपाही कुलदेव निलंबित, 23 नवंबर को तिघरी में हुई सोनू उर्फ दानिश की हत्या होने पर अभिसूचना संकलन में शून्य रहने व अपने कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही बरतने के आरोप में एसएसपी ने राज्जुपुर पुलिस चौकी पर तैनात मुख्य आरक्षी चंद्रपाल सिंह, आरक्षी नीटू, अनिल कुमार, मनीष कुमार, रोहित कुमार को लाइन हाजिर किया।