उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र चार दिंसबर से शुरू होगा जो कि हगांमेदारद रहने के आसार है । कांग्रेस पद्रेश अध्यक्ष प्रीमत सिंह ने साफ ...
उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र चार दिंसबर से शुरू होगा जो कि हगांमेदारद रहने के आसार है । कांग्रेस पद्रेश अध्यक्ष प्रीमत सिंह ने साफ किया कि प्रदेश मे चल रही बीजेपी की सरकार विकास कार्याें पर पूरी तरह से फेल साबित रही है और ऐसे कई मुददे है जिन्हे कंाग्रेस पार्टी विधानसभा सत्र में उठाएगी । साथ ही उनहोने सत्र को गैरसैंण में ना कराए जाने पर भी सरकार को कटखरे में खडा किया और कहा कि 2014 के बाद से हर साल विधानसभा का एक सत्र गैरसैंण में आयोजित किया जाता था लेकिन 6 साल बाद ये पहला मौका है कि जब विधानसभा का सत्र गैरसैंण में नही आयोजित किया जा रहा है ।