यूपी; देश के सबसे जहरीली हवा वाले दस शहरो में सात उत्तरप्रदेश के शहर शामिल है, इन शहरो में प्रदूषण की दरें लगातार खराब देखने को मिल रही है...
यूपी; देश के सबसे जहरीली हवा वाले दस शहरो में सात उत्तरप्रदेश के शहर शामिल है, इन शहरो में प्रदूषण की दरें लगातार खराब देखने को मिल रही है.
आशंका जताई गई है कि तापमान में गिरावट के साथ यह स्थिति और भी भयावह हो सकती है। सुप्रीम कोर्ट और राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के सख्त आदेशों के बावजूद स्थिति नहीं सुधरी। यह स्थिति तब है, जब दिल्ली टॉप-10 प्रदूषित शहरों से बाहर है।