कांग्रेस मुख्यालय देहरादून में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने प्रेसवार्ता की जिसमें उन्होने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि...
कांग्रेस मुख्यालय देहरादून में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने प्रेसवार्ता की जिसमें उन्होने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बीते 45 सालों की सबसे कमजोर अर्थव्यवस्था वाली यह सरकार अपनी नाकामी को छिपा रही है और इस पर कुछ नहीं बोल रही है। इसी का नतीजा है कि भाजपा और मोदी राज्यों में हो रहे चुनाव में अनुच्छेद 370 का ढिंढ़ोरा पीटकर सत्ता हासिल करना चाहती है। लेकिन विकास और रोजगार से परेशान वर्ग सरकार से दूरी बनाने लगे हैं। कांग्रेस केंद्र सरकार के काम और गलत आंकड़ों काे जनता के हित में पूरे देश में रखकर सच्चाई बताने का काम करेगी। उन्होंने यह आरोप आज पत्रकारों से बातचीत में भाजपा सरकार पर लगाए।कांग्रेस प्रवक्ता ने थाईलैंण्ड में आयोजित हो रही आशियान सम्मेलन में आरसीईपी पर मोदी सरकार की मंशा पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि सरकार एक गलत करार पर हस्ताक्षर करने जा रही है जिसमें 16 देश शामिल हैं। अब दूध, सहित अन्य वस्तुए आस्ट्रेलिया सहित अन्य देशों से भारत आएगा। जो पहले से देश में प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है। यह निर्णय बाजार को पूरी तरह कमजोर करने का काम करेगी। ऐसे में किसान सहित भारत का बाजार बर्बाद हो जाएगा।