प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने आज आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के जिला पंचायत पदों के पांच व ब्लॉक प्रमुख के चार पदों के...
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने आज आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के जिला पंचायत पदों के पांच व ब्लॉक प्रमुख के चार पदों के लिए पार्टी के समर्थित/अधिकृत उम्मीदवारों की घोषणा कर दीएकq। उक्त जानकारी देते हुए उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह द्वारा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से व्यापक विचार विमर्श कर जिला पंचायत चमोली के अध्यक्ष पद के लिए श्रीमती रजनी भंडारी, बागेश्वर के लिए श्रीमती वंदना ऐठानी ,रुद्रप्रयाग के लिए श्रीमती ज्योति ,अल्मोड़ा के लिए श्रीमती उमा सिंह बिष्ट व पौड़ी गढ़वाल के लिए श्री कैलाश को कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार घोषित किया। श्री धस्माना ने बताया कि श्री प्रीतम सिंह ने बागेश्वर ब्लॉक के लिए श्रीमती आरती टम्टा, कपकोट ब्लॉक के लिए श्री अर्जुन भट्ट , कीर्तिनगर ब्लॉक के लिए डॉक्टर प्रताप सिंह भंडारी व प्रतापनगर ब्लॉक के लिए श्री प्रदीप चंद रमोला को पार्टी का अधिकृत उम्मीदवार घोषित किया। श्री धस्माना ने बताया कि आज अल्मोड़ा में पार्टी अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह द्वारा पार्टी प्रदेश महासचिव विजय सारस्वत एवं पूर्व राज्यमंत्री श्री अजय सिंह को पर्यवेक्षक के तौर पर भेजा था जिनकी रिपोर्ट के आधार पर अल्मोड़ा जिले के जिला पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी का चयन किया गया।