आज सचिवालय देहरादून में माननीय विद्यालयी शिक्षा, संस्कृत शिक्षा, खेल, युवा कल्याण, पंचायती राज मंत्री श्री अरविन्द पाण्डेय जी ने आगामी तृतीय...
आज सचिवालय देहरादून में माननीय विद्यालयी शिक्षा, संस्कृत शिक्षा, खेल, युवा कल्याण, पंचायती राज मंत्री श्री अरविन्द पाण्डेय जी ने आगामी तृतीय खेल महाकुम्भ के सफल संचालन हेतु राज्य स्तरीय अनुश्रवण समिति के साथ सम्बंधित विभागीय अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक ली।
उक्त बैठक के निर्णयानुसार खेल प्रतिभाओं को उभारने और निखरने का उचित अवसर प्रदान करता "खेल महाकुम्भ" की प्रतियोगिताएं 25 नवम्बर 2019 से शुरु होंगी।
माननीय खेल मंत्री श्री अरविन्द पाण्डेय जी ने प्रदेश के समस्त युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि समस्त युवा खेल महाकुम्भ की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करें और सम्पूर्ण देश-समाज के समक्ष अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें। सम्पूर्ण प्रदेश में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को विकसित करने, खेलों को बढ़ावा देने तथा खिलाडियों के उन्नयन हेतु राज्य सरकार पूर्ण प्रतिबद्ध है।