आपको बता दे कि रोहताश गेहूं की बुआई करने के लिए किसी का ट्रैक्टर लेकर खेत जोत रहा था। ट्रैक्टर पर रोहताश का भाई सुरेंद्र व बेटे कमल व छोट...
आपको बता दे कि रोहताश गेहूं की बुआई करने के लिए किसी का ट्रैक्टर लेकर खेत जोत रहा था। ट्रैक्टर पर रोहताश का भाई सुरेंद्र व बेटे कमल व छोटेलाल भी मौजूद थे। खेत के ऊपर से बिजली की हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। अचानक एचटी लाइन का तार टूटकर ट्रैक्टर पर गिर गया। इसे करेंट का झटका लगते ही ट्रैक्टर पर मौजूद सुरेंद्र, कमल व छोटेलाल ने तो कूदकर जान बचा ली, पर ट्रैक्टर चला रहा रोहताश कूद नहीं पाया और करेंट से बुरी तरह झुलसकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद सूचना मिलते ही केवलपुरी व निरंजनपुर से सैकड़ों लोग मौके पर इकट्ठा हो गए तथा उर्जा निगम के खिलाफ हंगामा करने लगे। उन्होंने आरोप लगाया कि एचटी लाइन के ढीले तारों की मरम्मत के लिए कई बार कर्मचारियों को कहा गया था। पर वे सुविधा शुल्क लिए बिना काम नहीं कर रहे थे। इस दौरान रायसी चौकी प्रभारी ब्रजपाल सिंह पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे, पर लोग उन्हें शव उठाने नहीं दे रहे हैं। ग्रामीण उर्जा निगम के अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे हैं। उधर, लक्सर विधायक संजय गुप्ता के प्रतिनिधि विजय कुमार नीटी भी घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों से बात कर रहे हैं।