देहरादून को पोलिथिन मुक्त बनाने के उद्देश्य से नगर निगम देहरादून की ओर से देहरादून में 50 किलोमिटर लंबी मानव श्रंखला बनाई गई......इसमें एक ल...
देहरादून को पोलिथिन मुक्त बनाने के उद्देश्य से नगर निगम देहरादून की ओर से देहरादून में 50 किलोमिटर लंबी मानव श्रंखला बनाई गई......इसमें एक लाख से अधिक लोगों के शामिल होने का दावा नगर निगम की ओर से किया गया है.....देहरादून में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी शिरकत की.....मियावाल चौक पहुंचने पर सीएम ने इस मानव श्रंख्ला का निरीक्षण कर सभी से पर्यावरण को स्वच्छ बनाये रखने की अपील की.....साथ ही पोलिथिन का प्रयोग ना करने की भी अपील की.....वहीं इस कार्यक्रम में हर वर्ग के लोगों के साथ ही बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने भी शिरकत कर प्लास्टिक का इस्तेमाल ना करने के नारे लगाए
साथ ही नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने बताया कि एक सफल आयोजन मानव श्रृंखला का किया गया है यह पहला आयोजन ऐसा हुआ है जो बहुत कम खर्चे से आयोजित किया गया है इसआयोजन में 20 से 22 लाख रुपये का खर्च हुआ है