दिनांक 05-11-19 को प्रस्तावित विशाल मानव श्रृंखला कार्यक्रम के दृष्टीगत ड्यूटी पर नियुक्त किये गये सेक्टर व जोनल अधिकारियों की आज दिनांक 03...
दिनांक 05-11-19 को प्रस्तावित विशाल मानव श्रृंखला कार्यक्रम के दृष्टीगत ड्यूटी पर नियुक्त किये गये सेक्टर व जोनल अधिकारियों की आज दिनांक 03-11-19 को पुलिस लाईन देहरादून मेयर, नगर निगम की उपस्थिति में जिलाधिकारी देहरादून व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा ब्रीफिंग की गयी। ब्रीफिंग के दौरान जिलाधिकारी देहरादून व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा उपस्थित सभी सम्बन्धित विभागो के अधिकारियो को निर्देशित किया गया कि वह मुख्य कार्यक्रम के दौरान निर्धारित समय से 02 घण्टा पूर्व अपने अपने ड्यूटी प्वांइटो पर पहुंच कर आवश्यक व्यवस्थाएं करना सुनिश्चित कर ले। सभी ड्यूटियां कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात यातायात सामान्य होने तक बनी रहेंगी ,साथ ही सभी जोनल मजिस्ट्रेट व जोनल पुलिस अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित करते हुये अपने अधीनस्थ ड्यूटी मे तैनात पुलिस व प्रशासनिक बल को ड्यूटी के सम्बध में भली प्रकार ब्रीफ कर लें । इसके अतिरिक्त सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट/ अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों मे जा कर प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुरूप सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक बुनियादी व्यवस्थाओं का आंकलन कर समय से सारी व्यवस्थाएं दुरूस्त करना सुनिश्चित करे। सुरक्षा कि दृष्टि से प्रस्तावित कार्यक्रम के क्षेत्र को 09 जोनों में विभाजित किया गया है। प्रत्येत जोन में, कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले स्कूलों व अन्य व्यक्तियों के वाहनों के लिए पार्किंग स्थल निर्धारित किये गये है। पार्किंग ड्यूटी पर नियुक्त अधिकारी/कर्मचारी इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि सभी वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही पार्क हो तथा कार्यक्रम समाप्ति से पूर्व कोई भी वाहन पार्किंग स्थल मार्ग से बाहर न आये ।
सभी जोनल व सेक्टर अधिकारी अपने- अपने क्षेत्र में प्रस्तावित मानव श्रृंखला के रुट के प्रत्येक कट पर यातायात को रोकने हेतू बैरियर व रस्से लगाकर मुख्य कार्यक्रम के दौरान उक्त स्थानों पर वाहनों को रोकना सुनिश्चित करेगे। साथ ही जनपद में प्रवेश करने वाले वाहनों को पूर्व में निर्धारित किये गये यातायात प्लान के अनुसार चिन्हित किये गये स्थानो पर बैरियर लगाकर डायवर्ट किया जायेगा , किसी भी दशा में कोई वाहन उक्त अवधि में मानव श्रृंखला हेतू निर्धारित किये गये मार्ग पर नही भेजा जायेगा। आकस्मिक सेवा के वाहनो पर उक्त प्रतिबन्ध लागू नही होगा। प्रत्येक जोनल मजिस्ट्रेट अपने-अपने जोन में स्थित नर्सिंग होम/ अस्पतालों से सम्पर्क कर उन्हे कार्यक्रम के दौरान किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने हेतु तैयारी की हालत में रहने तथा प्रत्येक जोन में एक-एक एम्बुलेंस निर्धारित स्थान पर नियुक्त करना सुनिश्चित करेंगें। ब्रीफिंग के दौरान अपने सम्बोधन में मेयर, नगर निगम देहरादून द्वारा बताया गया कि यह एक ऐतिहासिक कार्यक्रम है, जब दून वासी प्रदेश को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए इतनी बडी संख्या में मानव श्रृंखला के रूप में एकत्रित होगे। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नगर निगम ,पुलिस व प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है । मुख्य कार्यक्रम के दौरान नगर निगम व प्रशासन की ओर से नियुक्त किये गये कर्मियों को पहचान हेतू कैप दी जाएगी, जिससे कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार की असमंजस की स्थिति उत्पन्न न हो।
उक्त ब्रीफिंग के दौरान नगर आयुक्त देहरादून, अपर जिलाधिकारी (प्र0), पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण/यातायात तथा पुलिस प्रशासन व अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे ।