ऊखीमठ ; भगवान मद्महेश्वर के कपाट आज सुबह विधि-विधान के साथ बंद कर दिए गए हैं। इस दौरान धाम में 150 से ज्यादा भक्तों ने भगवान के दर्शन किए...
ऊखीमठ ; भगवान मद्महेश्वर के कपाट आज सुबह विधि-विधान के साथ बंद कर दिए गए हैं। इस दौरान धाम में 150 से ज्यादा भक्तों ने भगवान के दर्शन किए।
बताया जा रहा है कपाट के बंद होने के बाद शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ के लिए प्रस्थान किया। पहले पड़ाव पर अब बाबा की डोली गौंडार गांव में रात्रि प्रवास करेगी। 24 नवंबर को डोली छह माह की शीतकालीन पूजा-अर्चना के लिए पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर में विराजमान होगी।