Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने फिल्म ‘‘सौम्या गणेश‘‘ मुहूर्त का लिया शॉट

देहरादून; मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आज गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास में उत्तराखण्ड में शूट की जा रही फिल्म '...


देहरादून; मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आज गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास में उत्तराखण्ड में शूट की जा रही फिल्म ''सौम्या गणेश'' का मुहूर्त शॉट लिया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि राज्य में फिल्म, टीवी सीरियल आदि की शूटिंग को बढ़ावा देने के लिए फिल्म कॉन्क्लेव आयोजित किया गया था जिसके अच्छे परिणाम देखने को मिल रहे हैं।


इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड को प्रकृति से सुन्दरता का वरदान प्राप्त है, यह सुन्दरता  फिल्म प्रोड्यूसर्स के लिए आकर्षण का केन्द्र बनती जा रही हैं। फिल्म निर्माताओं को सहयोग देने के लिए राज्य सरकार हमेशा तत्पर है। फिल्म निर्माताओं की सुविधा के लिए उत्तराखण्ड सरकार द्वारा फिल्म पॉलिसी लागू की गई है।इसमें किसी प्रकार की असुविधा हो इसके लिए प्रदेश में प्रभावी सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया गया है, जिसके माध्यम से 3-4 दिनों में ही सभी प्रकार की क्लीयरेंस दे दी जाती हैं।