Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

नगर निगम देगा सबसे ज्यादा पॉलीथिन एकत्र करने वाले स्कूल को इनाम

देहरादून; राजधानी देहरादून को प्लास्टिक मुक्त करने को लेकर सरकार लगातार प्रयासरत   है जिसे लेकर नगर निगम शहर भर मे लगातार...





देहरादून; राजधानी
देहरादून को प्लास्टिक मुक्त करने को लेकर सरकार लगातार प्रयासरत  है जिसे लेकर नगर निगम शहर भर मे लगातार छापेमारी कर रहा है वंही नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने कहा कि हाल मे भी शहर के सरकारी स्कूलों मे भी प्लास्टिक मुक्त करने को लेकर आदेश दिऐ थे जिस पर कही स्कूलों  ने नगर निगम का बडा सहयोग किया था जिनको कि नगर निगम की ओर से इनाम स्वरूप धनराशि भी  देने की बात कही गयी थी

 
उन्होंने कहा था जो स्कूल सबसे ज्यादा पॉलीथिन एकत्र करेगा उसको इनाम स्वरूप प्रथम आने वाले  स्कूल को  एक लाख और द्वितीय आने वाले स्कूल को 50000 रुपया साथ ही तृप्तितृत्य आने वाले  स्कूल को 25000 इनाम देने की घोषणा नगर निगम की तरफ से की गई थी जिसमें अब रिजल्ट सामने चुके हैं जल्द ही जो स्कूल प्रथम द्वितीय और तृतीय आए हैं उनमें जाकर नगर निगम की तरफ से इनाम वितरित किए जाएंगे