भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) द्वारा आयुर्वेदिक कोर्स व एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में शुल्क वृद्धि के विरोध में सरकार के ख...
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) द्वारा आयुर्वेदिक कोर्स व एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में शुल्क वृद्धि के विरोध में सरकार के खिलाफ मशाल जूलूस निकाला गया। यह जूलूस कांग्रेस भवन से शुरू होकर घंटाघर तक निकाला गया व एमएचआरडी मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, राज्य सरकार व कुलपति के विरोध में छात्रों ने जमकर नारेबाजी की। जिस प्रकार से आयुष छात्र पिछले 40 दिनों से भी अधिक समय से धरने पर बैठे है और सरकार कोई सुध नहीं के रही है जिसको लेकर प्रदेशभर से छात्र उनके समर्थन में विरोध कर रहे हैं।
इस अवसर पर एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी ने कहा कि ," सरकार छात्र - छात्राओं को कॉलेजों में पढ़ने की जगह सड़कों पर आंदोलन के लिए मजबूर कर दिया है। उच्च शिक्षा बुरे दौर से गुजर रही है।"
जिलाध्यक्ष सौरभ ममगाईं ने कहा कि, " अगर जल्द ही दोनों विश्वविद्यालयों जी शुल्क वृद्धि वापस नहीं की जाती तो सरकार के सभी मंत्रियों का सार्वजनिक कार्यक्रमों में विरोध किया जाएगा ।"
इस अवसर पर विनीत प्रशाद भट्ट, भूपेंद्र नेगी, विजय रतूड़ी, संदीप चमोली, आयुष गुप्ता, आदित्य बिष्ट, हिमांशु रावत, विपुल गौड़, सौरभ गुलेरिया, उदित थपलियाल, अंकित बिष्ट, राजेश भट्ट, सार्थक रांगर, अक्षत भट्ट, गोविंद रावत, प्रभात, सिद्धार्थ, अरुण, गौरव रावत, अक्षित रावत, अंकिता नौटियाल, कोमल खुराना, लक्ष्मण, कलम सिंह, आदि छात्र मौजूद थे।