दिनांक 5-11-19 को प्रस्तावित विशाल मानव श्रृंखला कार्यक्रम के दृष्टीगत ड्यूटी पर नियुक्त किये गये जोनल पुलिस अधिकारियों की आज दिनांक 4 -11...
दिनांक 5-11-19 को प्रस्तावित विशाल मानव श्रृंखला कार्यक्रम के दृष्टीगत ड्यूटी पर नियुक्त किये गये जोनल पुलिस अधिकारियों की आज दिनांक 4 -11-19 को पुलिस कार्यालय में देहरादून में, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा गोष्ठी की गयी । गोष्ठी मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित सभी सम्बन्धित जोनल प्रभारियों से उनके जोन में पुलिस व्यवस्था के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा कि गयी, जिसमें जोन प्रभारियो के साथ सुदृढ़ यातायात प्लान, पार्किंग स्थल व ट्रैफिक डायवर्जन के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया, प्रत्येक जोन में पार्किंग स्थलो पर पुलिस बल को तैनात किया गया है जिसमें पुलिस द्वारा मानव श्रृखला में सम्मलित होने वाले स्कूली बच्चो व व्यक्तियो को पूर्णरूप से पार्किंग व कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतू गाइड किया जायेगा ।।पार्किंग ड्यूटी पर नियुक्त अधिकारी कर्मचारी इस बात को सुनिश्चित करगे कि सभी वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही पार्क हो तथा कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात व्यवस्थित तरिके से पार्किंग से वाहनो का संचालन किया जाये , । सम्पूर्ण कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्थानो पर बैरियरो के माध्यम से यातायात को डायवर्ट किया जायेगा किसी भी दशा में कोई वाहन उक्त अवधि में मानव श्रृंखला हेतू निर्धारित किये गये मार्ग पर नही भेजा जायेगा व मुख्य चौराहो पर ट्रैफिक को आवश्यतानुसार कुछ समय के लिये रोका जायेगा, उक्त कार्यक्रम के दौरान आकस्मिक सेवा के वाहनो पर उक्त प्रतिबन्ध लागू नही होगा । सभी जोन प्रभारियो व थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया कि अपने क्षेत्रान्तर्गत व्यापक प्रचार- प्रसार कर अपील कि जाये , कि जिन व्यक्तियो को मानव श्रृखला मे प्रतिभाग करना है वह 09 बजे तक कार्यक्रम मे सम्मलित हो जाये व जिनके द्वारा प्रतिभाग नही किया जाना है उनको अवगत कराया जाये जिनको आवश्यक कार्य न हो तो लगभग 11.30 के बाद ही अपने कार्य हेतू प्रस्थान करे । नगर निगम देहरादून द्वारा करिब 70-80 हजार व्यक्तियों द्वारा मानव श्रृंखला बनाये जाने का आकलन किया गया है उपरोक्त के अनुसार ही सभी प्रतिभागियों द्वारा व्यवस्थित ढग से मानव श्रृखला में सम्मलित होने व सकुशल कार्यक्रम समाप्ति तक सुरक्षा व्यवस्था व यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के निर्देश दिये गये है । क्षेत्राधिकारी यातायात को निर्देशत किया गया हे कि सभी व्यवसायिक वाहनो की यूनियनों से गोष्ठी आयोजित कर निर्देशत किया जाये कि मानव श्रृंखला कि समाप्ति के उपरान्त ही वाहनो का संचालन किया जाये । सभी प्रभारी जोनल अधिकारियों को बताया गया कि लाउड स्पीकर से लगातार लोगो को ब्रीफ किया जाये । उक्त कार्यक्रम मे निम्न पुलिस बल लगाया गया है ।
पुलिस बल का विवरणः-
पुलिस उपाधीक्षक- 14
निरीक्षक/थाना प्रभारी -25
उपनिरीक्षक -100
कानि0 – 450
पीएसी0- 06 कम्पनी