देहरादून; प्याज की कीमतों पर काबू पाना मंडी समिति के लिए मुश्किल हो रहा है। हफ्ते भर पहले मंडी ने लोगों की सुविधा के लिए जो प्याज 48 रुपय...
देहरादून; प्याज की कीमतों पर काबू पाना मंडी समिति के लिए मुश्किल हो रहा है। हफ्ते भर पहले मंडी ने लोगों की सुविधा के लिए जो प्याज 48 रुपये किलो की दर से रिटेल काउंटर पर बेचना शुरू किया था, अब उसके दाम भी तीन रुपये बढ़ाने पड़ गए हैं। यानि मंडी में सस्ते काउंटर पर स्टेंडर्ड प्याज 51 रुपये किलो की दर से बिकेगा।
मंडी सचिव ने जानकारी देते बताया की प्याज की सप्लाई अभी पूरी नहीं हो पा रही है, जिसके चलते यह स्थिति बनी है। बताया कि स्थिति सामान्य होने में अभी 15 दिन का समय लगेगा।