मौसम के बदले मिजाज का सबसे ज्यादा असर प्याज की कीमतों पर पड़ा है। मंडियों में प्याज का थोक भाव 35-60 रुपये प्रति किलो है। जबकि खुदरा बाजार म...
मौसम के बदले मिजाज का सबसे ज्यादा असर प्याज की कीमतों पर पड़ा है। मंडियों में प्याज का थोक भाव 35-60 रुपये प्रति किलो है। जबकि खुदरा बाजार में 90 से 100 रुपये प्रति किलो मिल रहा है। कारोबारियों को उम्मीद थी कि नासिक से प्याज की खेप आने से राहत मिलेगी।
हलाकि देहरादून सब्जी मंडी निरंजन पुर की बात करे तो आज मंडी का थोक का बहाव 65 रूपये से लेकर 80 रूपये तक रहा व्यापारियों का मन्ना है अभी 15 दिन तक प्याज के दामों में कमी आने की कोई सम्भावना नहीं है व्यापारियों का कहना है की अधिकतर देहरादून में प्याज बहार के देशो से आती है