राफेल मामले में कांग्रेस द्वारा दायर पुनर्विचार याचिका पर सुप्रीमकोर्ट द्वारा सुनवाही करते हुए सरकार को दी गयी क्लीनचिट को लेकर भाजपा देश ...
राफेल मामले में कांग्रेस द्वारा दायर पुनर्विचार याचिका पर सुप्रीमकोर्ट द्वारा सुनवाही करते हुए सरकार को दी गयी क्लीनचिट को लेकर भाजपा देश भर में कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है । जिसके तहत आज महानगर कार्यालय से घण्टाघर तक भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया , इसके साथ ही कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल का पुतला दहन कर कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान देहरादून महानगर अध्यक्ष विनय गोयल ने राहुल गाँधी से देश की जनता से झूठ बोलने और चुनावी फायदा लेने के लिए प्रधानमंत्री को बदनाम करने के आरोप में माफी मांगने की बात कही।