Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

शातिर चोर स्कूटी सहित गिरफ्तार

चौकी लक्खीबाग पर *वादी रमन बोरा* द्वारा लिखित तहरीर दी की दिनांक 16 नवंबर 2019 को मेरे घर से मेरे पड़ोसी दीपांशु द्वारा ₹ 2,40,000 चोरी कर ल...

चौकी लक्खीबाग पर *वादी रमन बोरा* द्वारा लिखित तहरीर दी की दिनांक 16 नवंबर 2019 को मेरे घर से मेरे पड़ोसी दीपांशु द्वारा ₹ 2,40,000 चोरी कर लिए गए है।   तहरीर के आधार पर तत्काल चौकी लक्खीबाग पर मु.अ.स. 415/19 धारा  380 भादवि के अंतर्गत अभियोग दर्ज किया गया । उक्त घटना के अनावरण हेतु  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में  पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी कोतवाली के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के नेतृत्व में तत्काल टीम गठित की गई एवं मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।   आज दिनाँक 30/11/19 को पुलिस टीम द्वारा घटना में लिप्त अभियुक्त दीपांशु सबरवाल को सूरी चौक से उक्त घटना में चोरी किये गए एक लाख सतासी हजार (1,87,000/- ) रुपए  तथा सफेद रंग की स्कूटी सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।


 


 प्रारम्भिक पुछताछ पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह बेरोजगार है और  करीब 4 वर्षों से स्मैक के नशे का आदी है। कमाई का कोई जरिया न होने के कारण अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिए उसे पैसों की आवश्यकता थी,  जिस कारण अपनी नशे की जरुरत को पूरा करने के लिए उसके द्वारा रैकी कर पैसों की चोरी की थी, जिसमें से कुछ पैसे अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए तथा नशे के लिए खर्च कर दिए।