Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

स्व वित्त पोषित शिक्षण संस्थाओं द्वारा छात्रवृत्ति घोटाले का एक आरोपी गिरफ्तार

थाना प्रेमनगर देहरादून पर कतिपय स्व वित्त पोषित संस्थाओं एवं जनपद के अन्य संस्थाओं द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति छात्र छात्राओं के संस्थाओ...



थाना प्रेमनगर देहरादून पर कतिपय स्व वित्त पोषित संस्थाओं एवं जनपद के अन्य संस्थाओं द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति छात्र छात्राओं के संस्थाओं में फर्जी प्रवेश दर्शा कर फीस प्रतिपूर्ति के रूप में समाज कल्याण विभाग से करोड़ों रुपए की धनराशि का गबन करने के संबंध बाद जांच एसआईटी के दिनांक 04 /02/19 को कतिपय वित्त पोषित शिक्षण संस्थाओं के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया वर्तमान में उक्त मुकदमे की जांच निरीक्षक श्री चंद्रभान सिंह अधिकारी प्रभारी एस आई एस शाखा देहरादून द्वारा संपादित की जा रही है विवेचक निरीक्षक श्री चंद्रभान सिंह अधिकारी द्वारा छात्रवृत्ति घोटाले का मुख्य आरोपी जगमोहन सैनी पुत्र रामनाथ निवासी मांडू वाला फरीदपुर थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 31 वर्ष को पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर दिनांक 06 /11 /19 को गिरफ्तार किया गया अभियुक्त जगमोहन मानव प्राइवेट आईटीआई कॉलेज हरबर्टपुर विकासनगर में बतौर चेयरमैन के पद पर है। अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया।