सिटी कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि गणेश विहार अजबपुर रोड पर फाटक के पास शताब्दी ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मृत्य...
सिटी कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि गणेश विहार अजबपुर रोड पर फाटक के पास शताब्दी ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है, उक्त सूचना पर थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस मौके पर पहुंची। जांच में मृतक का नाम राजेश कुमार पुत्र चमन लाल निवासी डांडीपुर मोहल्ला, तिलक रोड, थाना कोतवाली, जनपद देहरादून, उम्र करीब 32 वर्ष ज्ञात हुआ। मृतक की तलाशी लेने पर व्यक्ति के जेब से एक सुसाइड नोट प्राप्त हुआ है, जिसमें उक्त व्यक्ति द्वारा लिखा गया है कि मैं राजेश कुमार पूरे होशो हवास में आत्महत्या कर रहा हूं एवं इसमें किसी का दोष नहीं है एवं किसी का कोई दबाव नहीं है। मौके पर कई प्रत्यक्षदर्शियों ने उक्त व्यक्ति को ट्रेन के आगे कूदते हुए देखा है, उक्त व्यक्ति पूर्व में दून गैस एजेंसी में काम करता था एवं वर्तमान में कमल ज्वेलर्स एश्ले हॉल के पास सेल्समैन का काम करता था, उक्त व्यक्ति शादीशुदा है। परिवारजनों से पूछताछ में पता चला कि उक्त व्यक्ति काफी दिनों से परेशान चल रहा था एवं मृतक का पंचायत नामा की कार्रवाई की गई है।