Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

उपराष्ट्रपति के आगमन की तेयारिया पूरी अधिकारियो को दिए दिशा निर्देश 

महामहिम उपराष्ट्रपति भारत, श्री वैंकेया नायडू महोदय के प्रस्तावित जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत सुरक्षा में नियुक्त किये गये पुलिस बल कि ...


महामहिम उपराष्ट्रपति भारत, श्री वैंकेया नायडू महोदय के प्रस्तावित जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत सुरक्षा में नियुक्त किये गये पुलिस बल कि आज दिनांक 29-11-2019 को महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, श्री अशोक कुमार महोदय की अध्यक्षता मे वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पुलिस लाइन देहरादून में ब्रीफिंग की गयी। ब्रीफिंग के दौरान महामहिम उपराष्ट्रपति भारत, महोदय के जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत किए गए सुरक्षा-प्रबंधों की समीक्षा की गई तथा वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य के दृष्टिगत सभी अधिकारी/कर्मचारियों को सजग व सतर्क रहकर अपना कर्तव्य निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया गया।
    ब्रीफिंग के दौरान महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, पुलिस उपमहानिरीक्षक अभिसूचना तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा ड्यूटी में लगने वाले समस्त पुलिस बल को निर्देशित किया की वी0वी0आई0पी0 ड्यूटी के दौरान निर्धारित समय से 03 घण्टा पूर्व अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचकर अपनी ड्यूटी के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर लें, प्रत्येक कर्मचारी को अपनी ड्यूटी के सम्बन्ध मंे पूर्ण जानकारी होनी चाहिए । ड्यूटी स्थल पर पहुंचकर उसके आस पास के स्थान को भली-भांति चैक कर लिया जाए। कोई भी संदिग्ध वस्तु मिलने पर उसकी सूचना तत्काल उच्चाधिकारी गणों को दी जाए।  वी0वी0आई0पी0 से मिलने वाले व्यक्तियों पर भी सुरक्षा की दृष्टि से कड़ी नजर रखी जाए एवं पूर्व में नामित व्यक्तियों को ही एंटी सबोटाज चेकिंग के पश्चात कार्यक्रम स्थल में जाने की अनुमति दी जाए। मुख्य कार्यक्रम स्थल पर किसी भी व्यक्ति को बैग, कैमरा व अन्य संदिग्ध वस्तु ले जाने की अनुमति कदापि भी न दी जाए।  सभी नोडल पुलिस अधिकारी अपने साथ वर्दी एवं सादे में लगने वाले समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों की पहचान कर उनके ड्यूटी कार्ड चेक कर लें तथा उनको ड्यूटी के संबंध में भली-भांति ब्रीफ करते हुए इस बात को सुनिश्चित कर लें कि ड्यूटी में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारिगण अपने ड्यूटी स्थल को छोड़कर किसी एक स्थान पर एकत्रित न हो। जिन स्थानो पर यातायात एवं भीड़ का दबाव अधिक रहता हो वहां रस्सों, बैरिकेटिंग व कोशन टेप की सहायता से यातायात नियंत्रित किया जाए। रूट प्रभारी रिहर्सल के दौरान इस बात को सुनिश्चित कर लें कि वीवीआईपी फ्लीट् के मार्ग पर किसी भी प्रकार की निर्माण सामग्री न पडी हो, जिससे वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान अनावश्यक अवरोध उत्पन्न हो। संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चैकिंग विधिवत रुप से की जाए। आपराधिक, अवांछनीय एवं सांप्रदायिक तत्वों पर कड़ी दृष्टि रखी जाए ताकि वी0वी0आई0पी0 की सुरक्षा व्यवस्था में कोई त्रुटि ना हो। साथ ही प्रभारी अधिकारी जौलीग्रान्ट तथा यू0पी0ई0एस0 को निर्देशित किया गया कि वह एयरपोर्ट व मुख्य कार्यक्रम स्थल के आसपास के क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश हेतु सघन चेकिंग करा ले।  ड्यूटी पर लगने वाले समस्त कर्मियों को निर्देशित किया गया की ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का बिल्कुल इस्तेमाल ना किया जाए एवं ना ही बिना बताए अपने ड्यूटी प्वाइंट को छोड़ा जाए। ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी/कर्मचारी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। दिनांक 30-11-2019 को महामहिम उपराष्ट्रपति भारत, महोदय के भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत आज दिनांक  29-11-2019 को संपूर्ण पुलिस बल की मिनट टू मिनट फुल ड्रेस रिहर्सल करवाई गयी। उसके पश्चात पुलिस बल की पुलिस लाइन देहरादून में डी- ब्रीफिंग की जायेगी।
आज ब्रीफींग के दौरान  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुम्भ, सेनानायक 46 वीं वाहिनी पीएसी रूद्रपुर, पुलिस अधीक्षक सीआईडी सैक्टर देहरादून एवं अन्य पुलिस व प्रशासन के अधिकारी/कर्मचारिगण मौजूद रहे।