उत्तराखंड को बने हुए 19 साल हो चुके हैं और आज प्रदेश की राजधानी देहरादून में राज्य का 19वां स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। देहरा...
उत्तराखंड को बने हुए 19 साल हो चुके हैं और आज प्रदेश की राजधानी देहरादून में राज्य का 19वां स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। देहरादून के पुलिस लाइन में उत्तराखंड पुलिस की ओर से रैतिक परेड का आयोजन किया गया इस परेड की सलामी प्रदेश की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने ली। इस दौरान उत्तराखंड पुलिस के जवानों ने कई कला बाजियां और पुलिस के सामने जो चुनौतियां पेश आती हैं उनका प्रदर्शन भी कार्यक्रमों के माध्यम से दिया।
इस रैतिक परेड के आयोजन में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ,केंद्रीय मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ,विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल के अलावा विधायक और उत्तराखंड सरकार के सभी नौकरशाह अधिकारी, कर्मचारियों के अलावा स्कूली छात्र छात्राओं ने भाग लिया। इस दौरान उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने प्रदेशवासियों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा उत्तराखंड शांतिप्रिय सौहार्द पूर्ण वातावरण वाला प्रदेश है ऐसे में लगातार विकास की नई गाथा प्रदेश लिख रहा है और तमाम लोगों को विकास के साथ सहभागी बनना चाहिए ।इस मौके पर सभी को उन्होंने प्रदेश के स्थापना दिवस के मौके पर बधाई दी।