उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के एस्ले हॉल चौक पर आज यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की ओर से बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर का पुतला दहन किया ...
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के एस्ले हॉल चौक पर आज यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की ओर से बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर का पुतला दहन किया गया। इस दौरान बीजेपी और भारत सरकार के खिलाफ यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की ओर से जमकर नारेबाजी की गई ।पुतला दहन करने वाले कांग्रेस के यूथ इकाई के कार्यकर्ताओं के मुताबिक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का योगदान देश के लिए सर्वोपरि है और बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने उनके हत्यारे को शहीद का दर्जा देकर राष्ट्रपिता का अपमान किया है जिसको पूरे देश में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वही यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रज्ञा ठाकुर को सांसद से बर्खास्त करने की मांग भारतीय जनता पार्टी से की है। इतना ही नहीं कांग्रेस के यूथ इकाई के कार्यकर्ताओं ने कहा अगर बीजेपी ने प्रज्ञा ठाकुर पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं की तो लिहाजा आगे पूरे प्रदेश स्तरीय आंदोलन यूथ कार्यकर्ताओं की ओर से किया जाएगा जिसमें जेल भरो आंदोलन भी शामिल रहेगा