थाना पटेलनगर पुलिस द्वारा दौरान गस्त कांस्टेबल आदेश कुमार व कांस्टेबल राजीव कवि चीता मोबाइल में मामूर होकर समय प्रातः 5:00 बजे आईएसबीटी के ...
थाना पटेलनगर पुलिस द्वारा दौरान गस्त कांस्टेबल आदेश कुमार व कांस्टेबल राजीव कवि चीता मोबाइल में मामूर होकर समय प्रातः 5:00 बजे आईएसबीटी के पास 01 बालिका जिसकी उम्र करीब 13 वर्ष व 02 अबोधबालक जिनकी उम्र क्रमसा 6 व 4 साल के सड़क किनारे एक दुकान के बाहर बैठ कर ठंड से ठिठुर रहे थे इस पर चीता द्वारा अपनी समझदारी व सूझबूझ का परिचय देते हुए तीनों नाबालिक बच्चों के पास पहुंचकर *उनसे उनका नाम पता पूछा तो बालिका जिसकी उम्र 13 से 14 साल लग रही थी जिस की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी तथा अपना नाम भी नहीं बता पा रही थी इस पर बालक जिसकी उम्र 5 वर्ष थी उसने अपना नाम करण वह छोटे बालक जिसकी उम्र 3 वर्ष थी उसने नाम प्रिंस व बालिका का नाम अंजली बताया तीनों बालक बालिका जो ठंड से ठिठुर रहे थे के संबंध में चीता पुलिस द्वारा प्रभारी निरीक्षक महोदय को अवगत कराया जिस पर प्रभारी निरीक्षक पटेल नगर द्वारा तीनों बच्चों को थाने पर लाते हुए बच्चों को उठाने पर महिला डेस में सकुशल बिठाया गया तीनों बच्चों को कंबल देते हुए चाय पिलाई गई इस संबंध क्षेत्राधिकारी सदर महोदय को अवगत कराते हुए व्हाट्सएप के माध्यम से तीनों बच्चों को की तलाश हेतु जानकारी की गई एवं साथ ही साथ चाइल्ड किया 1098 को बच्चों के संबंध में जानकारी दी गई क्योंकि बच्चों के द्वारा अपना नाम के अलावा पता नहीं बताया जा रहा था इस संबंध* में बच्चों के बारे में समीपवर्ती जिलों में भी अवगत कराया जिस पर जनपद हरिद्वार में थाना रुड़की कोतवाली में *बच्चों के संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 794 / 19 धारा 365 पंजीकृत है याद होने पर जनपद हरिद्वार से संपर्क किया गया जनपद हरिद्वार से उपनिरीक्षक विनोद रावत नाबालिक बच्चों के परिजनों को लेकर थाने पर आकर प्रभारी निरीक्षक पटेल नगर द्वारा बच्चों को सुपुर्द किया गया*