भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) उत्तराखंड द्वारा कांग्रेस भवन देहरादून में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस प्रेस वार्ता में एनएसय...
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) उत्तराखंड द्वारा कांग्रेस भवन देहरादून में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस प्रेस वार्ता में एनएसयूआई के पूर्व EC इफ्तखार अहमद एनएसयूआई उत्तराखण्ङ के प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी व जिला अध्यक्ष देहरादून सौरभ ममगाईं मौजूद रहे। जिसमें बताया गया कि आगामी 10 दिसंबर 2019 को NSUI राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन के आवाहन पर शुल्क वृद्धि, शिक्षा के निजीकरण व देश में व्याप्त बेरोजगारी को लेकर संसद घेराव किया जाएगा जिसमें देशभर से हजारों छात्र छात्राएं मौजूद रहेंगे। साथ ही बताया गया कि आम छात्र छात्राओं को राजनीति में बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर संयोजकों के रूप में चयनित किया जा रहा है जिसका साक्षात्कार कल देहरादून मुख्यालय में एनएसयूआई के पूर्व ईसी इफ्तखार अहमद जी द्वारा लिया गया।इफ्तखार अहमद जी द्वारा कहा गया कि, “एनएसयूआई सोनिया जी व राहुल जी के निर्देशों पर हर आम छात्र छात्रा को राष्ट्रीय राजनीति व प्रदेश राजनीति में प्रतिभाग करने का अवसर का अवसर दिया जा रहा है, आने वाले समय में एनएसयूआई और अधिक छात्र छात्राओं को मौका देगी व छात्रहित के मुद्दे प्रमुखता से उठाएगी।"
एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी ने कहा कि," जिस प्रकार से शुल्क वृद्धि, शिक्षा के निजीकरण व बेरोजगारी से युवा परेशान है उसके खिलाफ उत्तराखण्ङ से भी सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राएं संसद घेराव में पहुंचेंगे।"
इस अवसर पर अंकिता पाल राजपू, उदित थपलियाल, अंकित बिष्ट, अक्षित रावत, अक्षत भट्ट, वाशु शर्मा, अंकुश मैठाणी, प्रभात, ऋषीमोहन चौहान आदि मौजूद रहे।