वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में जनपद में नशे को जड़ से समाप्त करने व नशा तस्करों व अवैध शराब के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया ...
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में जनपद में नशे को जड़ से समाप्त करने व नशा तस्करों व अवैध शराब के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी विकासनगर के निकट पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे विशेष अभियान के दृष्टिगत दिनांक 16/12/19 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकास नगर द्वारा कोतवाली विकासनगर क्षेत्र में *अलग अलग पुलिस टीम बनाकर क्षेत्र में नशा तस्करों व अवैध शराब बेचने वालों की गिरफ्तारी हेतु अलग अलग चयनित स्थानों कुंजाग्रांट, भीमावाला, आददूवाला, जीवनगढ़ , शाहपुर कल्याणपुर , क्षेत्रों में छापेमारी की गई, छापेमारी के दौरान गठित पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त रामस्वरूप पुत्र स्वर्गीय श्री फूल सिंह निवासी शाहपुर, कल्याणपुर थाना विकासनगर, जनपद देहरादून को छापेमारी के दौरान 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली विकास नगर पर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा।