जनपद देहरादून में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक न...
जनपद देहरादून में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी महोदय के निर्देशन मे थानाध्यक्ष रायपुर महोदय के नेतृत्व में थाना रायपुर पुलिस टीम द्वारा रायपुर क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 24.12.2019 को अवैध रूप से शराब की तस्करी करने पर *अभियुक्त गोपाल पुत्र राधाकृष्ण निवासी आदर्श कॉलोनी किसान भवन के सामने थाना रायपुर देहरादून उम्र 33 वर्ष को 100 पव्वे अवैध देसी मसालेदार जाफरान शराब के स्कूटी में परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया,अभियुक्त के विरुद्ध थाना रायपुर मैं धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।