वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय देहरादून* के निर्देशन में जनपद में शराब की तस्करी व बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने संबंधी प्राप्त निर्देशों क...
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय देहरादून* के निर्देशन में जनपद में शराब की तस्करी व बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने संबंधी प्राप्त निर्देशों के क्रम में *श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण* महोदय व *क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश* महोदय के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 23-12-2019 को थाना रानीपोखरी पुलिस द्वारा रैनापुर मोड पर संदिग्ध व्यक्ति/ वाहनों की चेकिंग की गई तथा चेकिंग के दौरान डोईवाला की तरफ से आती एक स्कूटी को रोका व तलाशी लेने के उपरांत स्कूटी पर सवार व्यक्ति के कब्जे से 80 पव्वे देसी शराब जाफरान बरामद हुई पूछने पर बताया कि वह देहरादून से शराब को लेकर ढालवाला मुनिकिरेती में बेचता हैं। अभियुक्त के विरुद्ध थाना रानीपोखरी पर 60/ 72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया अभियुक्तों को समय से माo न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।