, जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी सी रविशंकर की अध्यक्षता में माननीय उच्चतम एवं उच्च न्यायालयों में योजित रिट याचिकाओं को ई-प्रतिक्रिया...
, जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी सी रविशंकर की अध्यक्षता में माननीय उच्चतम एवं उच्च न्यायालयों में योजित रिट याचिकाओं को ई-प्रतिक्रिया पोर्टल के अन्तर्गत पंजीकृत करने सम्बन्धी प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न हुआ। शिविर में जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को ई-प्रतिक्रिया पोर्टल के सम्बन्ध में जानकारी दी कि इस पोर्टल के माध्यम से विभागीय रिट याचिकाओं के विषय में सम्बन्धित जानकारी के साथ ही समयबद्धता से पंजीकृत करने हेतु पोर्टल पर प्रदर्शित भी होगी। उन्होंने कहा कि पोर्टल में प्रदर्शित रिट याचिकाओं के सम्बन्ध में की गई कार्यवाही भी पोर्टल के माध्यम से अपनाई जायेगीं। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत दी कि ई-प्रतिक्रिया पोर्टल में प्रदर्शित न्यायालयों में लम्बित रिट याचिकाओं के सन्दर्भ में समयबद्धता का विशेष ध्यान रखें। रिट याचिकाओं के पंजीकरण हेतु ई-प्रतिक्रिया (अनुपालन) पोर्टल का दृश्य एवं श्रब्य के माध्यम से भी विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया गया।