Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

आई एम ए पासिंग आउट के दौरान सुरक्षा व्यवस्था रहेगी चाकचौबंद देखे किसने दिए निर्देश

दिनाँक: 07-12-2019 को आई0एम0ए0 देहरादून में आयोजित होने वाली पासिंग आउट परेड के अवसर पर कार्यक्रम में काफी संख्या में विशिष्ट अतिथियों व महा...

दिनाँक: 07-12-2019 को आई0एम0ए0 देहरादून में आयोजित होने वाली पासिंग आउट परेड के अवसर पर कार्यक्रम में काफी संख्या में विशिष्ट अतिथियों व महानुभावों के सम्मिलित होने की सम्भावना के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सुरक्षा के समुचित प्रबन्ध करने हेतु अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया गया। कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर को आई0एम0ए0 के चारों ओर स्थित रिहायशी इलाकों/बस्तियों में निवासरत लोगों की सूची तैयार कर उनके सत्यापन की कार्यवाही करने, मुख्य मार्गों पर दिन व रात्रि के समय बैरियर लगाकर संदिग्ध वाहनो/व्यक्तियों की सघन चैकिंग सुनिश्चित करने तथा पुलिस अधीक्षक यातायात को कार्यक्रम के दौरान तैयार किये गए रूट डाइवर्ट प्लान के अनुसार यातायात व्यवस्था का संचालन सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त आई0एम0ए0 के आस-पास के क्षेत्र में एक पैट्रोल कार नियुक्त कर दिन व रात्रि के समय नियमित रूप से भ्रमणशील रहकर संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने के निर्देश दिये गये। साथ ही ड्यूटी में नियुक्त समस्त पुलिस बल की समय से ब्रीफिंग सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।
दिनाँक: 07-12-2019 को आयोजित होने वाली पासिंग आउट परेड के दौरान समस्त पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के प्रभारी क्षेत्राधिकारी मसूरी होंगे। सुरक्षा की दृष्टि से परेड के दौरान यातायात व्यवस्था को आवश्यकतानुसार डाइवर्ट किया गया है, जिसके लिये 17 अलग-अलग स्थानों पर पुलिस बल को नियुक्त करते हुए आवश्यक रूट डाइवर्ट व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं। इसके अतिरिक्त 12 अलग-अलग स्थानों पर बैरियर/चैक पोस्ट स्थापित कर संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की चैकिंग सुनिश्चित की जा रही है, साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश हेतु होटल/ढाबों, रेलवे स्टेशन/बस अड्डों पर नियमित रूप से चैकिंग की जा रही है।