देहरादून के कारगी क्षेत्र में कबाड़ी बाजार के समीप अवैध रूप से बनी झुग्गी-झोपड़ियों पर आखिरकार नगर निगम का बुलडोजर चल ही गया।निगम ने अभियान च...
देहरादून के कारगी क्षेत्र में कबाड़ी बाजार के समीप अवैध रूप से बनी झुग्गी-झोपड़ियों पर आखिरकार नगर निगम का बुलडोजर चल ही गया।निगम ने अभियान चलाकर लगभग 250 झुग्गी-झोपड़ियों को ध्वस्त कर दिया।इस दौरान उजाड़े गए लोगों की निगम के अधिकारीयों से नौक-झोंक भी हुई लेकिन पुलिस की मौजूदगी के आगे उनकी एक न चली।
वीओ -बता दे कि कारगी क्षेत्र में कबाड़ी बाजार के समीप निगम की जमीन पर काफी समय से अवैध बस्ती बसाये जाने की सूचना निगम को मिल रही थी जिसके चलते आज निगम के अधिकारी लाव लश्कर के साथ मौके पर पहुंचे जहाँ उन्होंने झुग्गी-झोपडी में रहने वालों को जगह खाली करने की बात कही जिसके चलते वहां हंगामा भी हो गया बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से झोपड़ियों को खाली कराया। वही लोगों का कहना था कि वे लोग सालों से इस जगह रह रहे है लेकिन आज निगम ने बिना सूचना दिए उन्हें बेघर कर दिया साथ ही सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार उन्हें फ्लैट दिए जाने की बात कह रही थी लेकिन फ्लैट देना दूर उनके घरों को ही उजाड़ कर उन्हें बेघर कर दिया। लोगों का ये भी कहना था कि इस भयंकर ठड में अब वे अपने छोटे बच्चों को लेकर कहाँ जायेंगे।
वही इस बावत नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय का कहना था कि पूर्व में इन लोगों को निगम की और से नोटिस दिया गया था लेकिन इन लोगों ने अपने अतिक्रमण को नहीं हटाया जिसके चलते इन्हे हटाया गया है