Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

आस्थापथ पर नशे की बिक्री करते 4(चार) सौदागर ऋषिकेश पुलिस ने किये गिरफ्तार,

     जनपद में नशे को जड़ से समाप्त करने व नशे के सौदागरों को जेल की सलाखों  के पीछे धकेलने के लिये श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस ...


     जनपद में नशे को जड़ से समाप्त करने व नशे के सौदागरों को जेल की सलाखों  के पीछे धकेलने के लिये श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय देहरादून के कुशल निर्देशन में लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
     इसी अभियान के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश द्वारा थाना/चौकी क्षेत्रान्तर्गत विशेषकर आस्थापथ में नशे के सौदागरों द्वारा नशा बेचने की शिकायतों पर अलग अलग पुलिस टीम बनाकर सुबह व शाम लगातार चैकिंग अभियान चलाया गया।
    दिनांक 27/12/19 की देर रात्रि पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि आस्थापथ में 72 सीढ़ी के समीप तीन चार लोग नशा बेच रहे हैं।
     इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पंहुची तो चार व्यक्ति लोहे की बेंच पर लोई ओड़े बैठे थे। जो पुलिस को देखकर सकपका गये। सख्ती से पूछताछ करने पर चारो ने बताया कि हम लोग बलिया उ0प्र0 से आये हैं तथा हमारे पास गांजा है। जामातलाशी लेने पर इनके पास से गांजा बरामद हुआ।