Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

अब आशारोड़ी में होगी प्राइवेट गाड़ियों की फिटनेस

अब सभी वाहनों की फिटनेस चैक आरटीओ कार्यालय से हटकर आशारोड़ी चैकपोस्ट पर की जाएगी। पिछले समय तक केवल भारी और व्यवसायिक वाहनो का फिटनेस आशारोड़...

अब सभी वाहनों की फिटनेस चैक आरटीओ कार्यालय से हटकर आशारोड़ी चैकपोस्ट पर की जाएगी। पिछले समय तक केवल भारी और व्यवसायिक वाहनो का फिटनेस आशारोड़ी में हुआ करती थी पर अब निजी वाहनो की फिटनेस भी आशारोड़ी चेकपोस्ट पर करने का फैसला लिया गया है। इस बीच एआरटीओ द्वारिका प्रसाद ने कहा कि पहले निजी वाहनो की फिटनेस चेक के लिए आरटीओ परिसर और राजपुर रोड में हुआ करती थी जिसकी वजह से पूरा दिन ट्रैफिक जाम रहता था जिससे कार्यालय तक पहुँचना टेढ़ी खीर साबित होती थी।जिससे निजात पाने के लिए यह कदम उठाया गया है