उत्तराखंड राजधानी दून में नगर निगम जहां एक और हाउस टैक्स वसूलने के लिए ऑनलाइन से लेकर कैंप तक लगा रहा है और पिछले दिनों परिसीमन के बाद बढे व...
उत्तराखंड राजधानी दून में नगर निगम जहां एक और हाउस टैक्स वसूलने के लिए ऑनलाइन से लेकर कैंप तक लगा रहा है और पिछले दिनों परिसीमन के बाद बढे वार्डो में कमर्शियल भवनों पर टैक्स वसूलने की कवायद में लग गया है वहीं अब निगम के द्वारा सरकारी विभागों के कार्यालयों पर भी टैक्स लगाने की योजना बना रहा है आज नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि नगर निगम में सबसे पहल अपने ही नगर निगम बिल्डिंग के टैक्स के पिछले 4 साल के एरियर के साथ ₹25 लाख टैक्स जमा कराया है उन्होंने बताया कि अब सभी सरकारी कार्यालयों को भी नोटिस भेज दिया गया है उन्होंने बताया कि केवल जेल न्याय विभाग और ट्रेजरी को छोड़कर सभी विभागों से टैक्स वसूला जाएगा।