उत्तराखंड राज्य आंदोलन के प्रणेता, पहाड़ के गांधी स्व० इंद्रमणि बड़ोनी जी के नाम पर अजबपुर निकट फ्लाईओवर के पास एक पार्क घोषित है।जो...
उत्तराखंड राज्य आंदोलन के प्रणेता, पहाड़ के गांधी स्व० इंद्रमणि बड़ोनी जी के नाम पर अजबपुर निकट फ्लाईओवर के पास एक पार्क घोषित है।जो कि लाचारी के हालात में है।जिसमें कई व्यवसायिक गाड़िया खड़ी रहती है।गंदगी का अंबार लगा रहता है, कई बार क्षेत्रीय जनता नगर निगम से लेकर राज्य के मुखिया तक गुहार लगा चुके है लेकिन न सरकार,शासन व नगर निगम ने पार्क की कोउ सुध नही ली।स्पष्ट है कि यह पहाड़ के गांधी का अपमान है जिसे उत्तराखंड क्रान्ति दल कभी बर्दाश्त नही करेगा।एक निश्चित समयावधि एक माह के भीतर स्व० बड़ोनी जी के नाम पर बने इस पार्क का नए सिरे से निर्माण किया जाय साथ ही नगर निगम पार्क के रखरखाव को पूर्ण जिम्मेदारी के साथ करे।इसी विश्वास के साथ एक सूत्रीय मांग की जा रही है।
उत्तराखंड क्रान्ति दल का महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में नगर आयुक्त न मिलने पर मेयर श्री सुनील उनियाल गामा प्रतिनिधि मंडल मिला।तथा देहरादून मेयर श्री सुनील उनियाल गामा की ओर से आश्वासन दिया गया कि स्व०बड़ोनी जी के पार्क का निरीक्षण करने निर्माण व रखरखाव किया जाएगा।प्रतिनिधि मंडल में श्री धर्मेंद्र कठैत,अशोक नेगी,विजेंद्र रावत,खुशाल बोरा मौजूद रहे