क्रिसमस-डे पर्व व नववर्ष को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार श्रीमान पुलिस अधीक्षक न...
क्रिसमस-डे पर्व व नववर्ष को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर व श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम महोदय के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष बसन्त विहार द्वारा टीम बनाकर क्षेत्रान्तर्गत सघन चैकिंग एवं गश्त की जा रही है । इसी क्रम मे होटल, रेस्टोरेन्ट, ढाबे की भी चैकिंग की जा रही है तथा बिना लाईसेन्स अथवा वैध अनुमति प्राप्त किए पार्टी का आयोजन कर अवैध रूप मे शराब परोसने वालो के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 25.12.2019 की संध्या को थाना बसन्त विहार क्षेत्रान्तर्गत स्थित 25 होटल एवं रेस्टोरेन्ट की चैकिंग की गई जिसमे अनुराग चौक के निकट कांवली रोड स्थित *एप्पल रेस्टोरेन्ट एण्ड कैफे पर छापामारी में बिना लाईसेन्स के अवैध रूप से शराब पिलाना पाया गया* । रेस्टोरेन्ट मैनेजर वैभव सकलानी पुत्र शिवानंद सकलानी निवासी ग्राम भण्डारगांव 33 नरेन्द्र नगर थाना नरेन्द्र नगर टिहरी गढवाल हाल निवासी बल्लीवाला देहरादून को मौके पर शराब परोसते हुए प्लास्टिक की 01 बोतल शराब की भरी हुई, 02 खाली बोतल रॉयल स्टेज तथा 04 गिलास कांच सहित गिरफ्तार किया गया है। रेस्टोरेन्ट में बिना लाईसेन्स अवैध रूप से शराब पिलाने पर रेस्टोरेन्ट मालिक व मैनेजर के विरूद्ध थाना बसन्त विहार पर मुकदमा दर्ज किया गया है । रेस्टोरेन्ट मालिक शिवम गुप्ता पुत्र सुदामा गुप्ता निवासी ब्लॉक न0 98 THDC कालोनी दे0दून की तलाश की जा रही है ।