Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

बीरु की धरती धीरु की धरती " गीत का रमेश पोखरियाल निशंक ने किया विमोचन

केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मन्त्री माननीय रमेश पोखरियाल निशन्क ने भा ज पा नेता सुभाष बड़थ्वाल द्वारा लिखत और गाये उनके गीत " बीरु की ध...

केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मन्त्री माननीय रमेश पोखरियाल निशन्क ने भा ज पा नेता सुभाष बड़थ्वाल द्वारा लिखत और गाये उनके गीत " बीरु की धरती धीरु की धरती " का विमोचन किया! इस गीत के माध्यम से उतराखंड के वीरो और विशेषकर स्वन्त्र्ता संग्राम सेनानियो और भारतीय सेना मे अद्म्य साहस दिखाने वाले वीरो का जिक्र है - इसके अलावा उत्तराखण्ड के फ़लफ़ूलो फ़सलो और देवताओ का वर्णन किया गया है ! इस गीत को लिखा भी और गाया भी सुभाष बड़थ्वाल ने है  ! यह गीत अब facebook और utube दोनो पर उप्लब्ध है  !