Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

बिहारीगढ़ थाने में एंटी रोमियो टीम गठित, कई जगह पुलिस ने की प्रभावी चेकिंग, व्यापारियों ने थानाध्यक्ष का जताया आभार

रिपोट पुरषोत्तम शर्मा _बिहारीगढ़ थाने में एंटी रोमियो टीम का गठन कर पुलिस ने लड़कियों के स्कूल कस्बे मे बस स्टॉपिज के आस-पास प्रभावी चेकिंग ...

रिपोट पुरषोत्तम शर्मा
_बिहारीगढ़ थाने में एंटी रोमियो टीम का गठन कर पुलिस ने लड़कियों के स्कूल कस्बे मे बस स्टॉपिज के आस-पास प्रभावी चेकिंग शुरू की हैं, इस दौरान पुलिस ने स्कूल के छात्रो को कानून का पाठ पढ़ाते हुए इस बात की कडी हिदायत दी कि कहीं भी किसी छात्र ने छात्राओं के साथ जरा सी भी गलती की तो पुलिस कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, बिहारीगढ़ थाना पुलिस की इस प्रभावी कार्रवाई से मनचलों में दहशत का माहौल है, उधर प.उ.प्र.संयुक्त उधोग व्यापार मण्डल इकाई बिहारीगढ के अध्यक्ष अशोक राठौर, प्रवेश कामबोज, नमन खुराना, विपिन गुप्ता सहित सभी लोगों ने एंटी रोमियो टीम का गठन करने पर बिहारीगढ थानाध्यक्ष संजीव कुमार का आभार व्यक्त किया।_