Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

CAA के समर्थन मे निकली रेली पर पुलिस की कार्यवाही पर नाराज भाजयुमो

CAA के समर्थन मे उत्तराखंड विश्वकर्मा शिल्पकार संगठन मंच द्वारा निकाली गयी रैली संस्थापक व 120 अन्य लोगो के खिलाफ कराए गए मुकदमे से नाराज भा...


CAA के समर्थन मे उत्तराखंड विश्वकर्मा शिल्पकार संगठन मंच द्वारा निकाली गयी रैली संस्थापक व 120 अन्य लोगो के खिलाफ कराए गए मुकदमे से नाराज भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष सचिन गुप्ता ने नाराजगी जाहिर करते हुए उत्तराखंड पुलिस महानिर्देशक कॊ पत्र भेजा। श्री सचिन गुप्ता ने कहा की लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर देश की संसद से पारित आदेश के समर्थन मे देश वासी कही भी-किसी भी प्रकार से अपनी खुशी प्रकट कर सकते हैं, देश की संसद से पारित आदेश का समर्थन करने वालो पर मुकदमा करना निंदनीय हैं जिसकी जितनी निंदा की जाए कम हैं । वही दूसरी ओर सचिन गुप्ता ने कहा की लोकसभा मे पारित आदेश का विरोध करने वाली देश विरोधी ताकतों कॊ पुलिस प्रशासन कैसे अनुमति दे सकता हैं ऑर यदि संसद मे पारित आदेश के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस ऐसी अनुमति बांट रही हैं तो यह संसद  का अपमान हैं जिसपर ग्रह विभाग कॊ संज्ञान लेना चाहिए। 
सचिन गुप्ता ने पुलिस महानिर्देशक से CAA के समर्थन करने वाले सभी देश भक्तो पर किए गए मुकदमे कॊ तत्काल वापस लेने की मांग की।