देहरादून स्टेशन को ग्लोबल इम्पैक्ट द्वारा ISO Certificate 14001:2015 प्राप्त हुआ। इस संदर्भ में आई0एस0ओ0 टीम द्वारा सिंतबर 19 तथा नवंबर 19 म...
देहरादून स्टेशन को ग्लोबल इम्पैक्ट द्वारा ISO Certificate 14001:2015 प्राप्त हुआ। इस संदर्भ में आई0एस0ओ0 टीम द्वारा सिंतबर 19 तथा नवंबर 19 में स्टेशन का निरीक्षण किया गया। देहरादून स्टेशन को स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 के अंतर्गत भारतीय रेलवे में 29 वां स्थान प्राप्त हुआ था।मुरादाबाद मंड़ल में देहरादून तथा हरिद्वार
को ISO Certificate प्राप्त हुआ।।सुरक्षित, सुरक्षित, और सुचारू रेल यातायात सेवा और यात्री सुविधा प्रदान करने के लिए ISO Certificate प्रदान किया गया है।