कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एनआरसी और सीएए पर बडा बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस किसी भी की...
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एनआरसी और सीएए पर बडा बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस किसी भी कीमत पर एनआरसी और सीएए कानून नही मानेगी, कांग्रेस शासित राज्यों में एनआरसी और सीएए को नही लागू किया जायेगा, वही केन्द्र में कांग्रेस की सरकार आने पर इस कानून को खत्म किया जायेगा, हरीश रावत का कहना है.कि सिर्फ पश्चिम बंगाल के चुनाव को जीतने के लिए भाजपा इस काले कानून को लागू कर रही है, आजादी से पहले के समय में रहने वाले लोगों को आज अपनी नागरिकता साबित करने की जरूरत पड रही है, उनका कहना है कि देश में बढती मंहगाई, बेरोजगारी, खराब होती अर्थव्यवस्था और किसानों के मुद्दों से देश के लोगों का ध्यान भटकाने के लिए एनआरसी और सीएए के कानून को लागू किया जा रहा है।