थाना पटेलनगर पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 289/19 धारा 420/468/471/ 120 बी आईपीसी वादी श्री राजेंद्र कुमार निवासी 122 विजय रतूड़ी मार्ग था...
थाना पटेलनगर पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 289/19 धारा 420/468/471/ 120 बी आईपीसी वादी श्री राजेंद्र कुमार निवासी 122 विजय रतूड़ी मार्ग थाना पटेल नगर जनपद देहरादून में अभियोग पंजीकृत कराया जिसमें नामजद अभियुक्त दिनेश ठाकुर द्वारा मंदिर का फर्जी प्रमाण पत्र बना कर वादी की पुत्री के साथ शादी दर्शाकर खुद की पत्नी का दावा किया गया जिस पर वादी उपयोग द्वारा उपरोक्त तथ्यों को नकारते हुए अभियुक्त के विरुद्ध *थाना पटेल नगर पर 420/468/471 IPC का अभियोग पंजीकृत गया जिसमें दौराने विवेचना विवेचक वरिष्ठ उपनिरीक्षक भुवन चंद पुजारी द्वारा सभी तथ्यों में गहनता से विवेचना करते हुए वांछित अभियुक्त दिनेश ठाकुर को उपरोक्त अभियोग में गिरफ्तार किया गया अभियुक्त दिनेश ठाकुर को आज दिनांक 31/12/ 19 को माननीय न्यायालय* के समक्ष पेश कर जिला कारागार दाखिल किया गया !
*