* _देश की राजधानी दिल्ली के नरेला औद्योगिक क्षेत्र में स्थित दो फैक्टरियों में मंगलवार तड़के आग लग गई। दमकल की 22 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं...
*
_देश की राजधानी दिल्ली के नरेला औद्योगिक क्षेत्र में स्थित दो फैक्टरियों में मंगलवार तड़के आग लग गई। दमकल की 22 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और दोनों ही फैक्टरियों में आग बुझाने का काम चल रहा है। बताया जा रहा है कि मंगलवार तड़के जूते की फैक्टरी में सिलिंडर ब्लास्ट होने से भीषण आग लग गई। देखते ही देखते यह आग दूसरी फैक्टरी तक जा पहुंची और विकराल हो गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की 22 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम जारी है। राहत की खबर ये है कि खबर लिखे जाने तक किसी के भी फैक्टरी में फंसे होने की बात सामने नहीं आई है। राहत बचाव कार्य के दौरान तीन दमकलकर्मी मामूली रूप से झुलस गए, जो प्राथमिक उपचार के बाद वापस काम पर लौट आए हैं।_