Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

दून हाईवे पर मनोहरपुर में बढ़ती दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ग्रामीणों ने की सर्विस रोड बनाने की मांग

दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे पर ग्राम मनोहरपुर में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ग्रामीण हाईवे के दोनों तरफ सर्विस रोड बनाए जाने की म...


दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे पर ग्राम मनोहरपुर में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ग्रामीण हाईवे के दोनों तरफ सर्विस रोड बनाए जाने की मांग कर रहे हैं लेकिन नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने उनकी इस मांग को नजरअंदाज कर दिया है, गुस्साए ग्रामीण आज निर्माण एजेंसी के चमारीखेड़ा स्थित प्लांट पर पहुंचे और किसान यूनियन के नेतृत्व में 2 घंटे तक धरना प्रदर्शन किया।
भारतीय किसान यूनियन के ब्लाक अध्यक्ष (मुजफ्फराबाद) बबली काम्बोज ने जानकारी देते हुए बताया कि दून हाईवे के किनारे 2 गांव टांडा मानसिंह व मनोहरपुर आमने-सामने हैं दोनों गांवो की आबादी अधिक होने की वजह से हाईवे पार करना लोगों के लिए मुश्किल हो रहा है सड़क निर्माण से पहले ही ग्रामीण दोनों तरफ सर्विस रोड बनाने की मांग कर रहे थे लेकिन विभागीय अधिकारियों ने झूठे आश्वासन ही दिए लेकिन सर्विस रोड नहीं बनाई जिससे लोगों में भारी आक्रोश पनप रहा है।
आज भाकियू नेताओं के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीण निर्माण एजेंसी के चमारीखेडा (छुटमलपुर) प्लांट पर पहुंचकर हंगामा प्रदर्शन करने लगे तो संस्था के एक जिम्मेदार अधिकारी ने समस्या का समाधान करने के लिए मौके का निरीक्षण करने की बात कही और मौके पर पहुंचे, यहां उन्होंने समस्या को गंभीर समझते हुए ग्रामीणो की इस समस्या का शीघ्र समाधान कराने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व ग्राम प्रधान त्रिलोक चंद राठौर, सुरेश कांबोज, सतीश धीमान, दिलशाद, निंन्ना, जनक सिंह, सुलेमान, चंचल, पदम सिंह कांबोज, राकेश, सरदार रमेश सिंह, अशोक कुमार आदि सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।