उत्तराखंड यूथ क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव जावेद बट्ट का ह्रदय गति रूक जाने से आकस्मिक निधन हो गया। वह अपने पीछे दो पुत्र व एक पुत्री छोड़ गए ...
उत्तराखंड यूथ क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव जावेद बट्ट का ह्रदय गति रूक जाने से आकस्मिक निधन हो गया। वह अपने पीछे दो पुत्र व एक पुत्री छोड़ गए है। वह 48 वर्ष के थे।जावेद बट्ट के निधन से क्रिकेट जगत में शोक की लहर है।
जानकारी की मुताबिक जावेद बट्ट को कल शुक्रवार देर शाम अचानक सीने में दर्द की शिकायत हुई। परिजन उन्हें तुरंत महंत इंद्रेश अस्पताल ले गए। वहां उन्होंने अंतिम सांस ली। न्यू रोड निवासी जावेद बट्ट अपने खुश मिजाज स्वभाव के लिए जाने जाते थे। सहारनपुर के मूल निवासी होते हुए यहां उन्होंने कुछ दिन पत्रकारिता भी की, उत्तराखंड बनने से पहले ही वह देहरादून चले गए थे और वहां उन्होंने क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए कई प्रतियोगिता आयोजित कराई। उनके आकस्मिक निधन पर उत्तराखंड के सी एम त्रिर्वेन्द्र सिंह रावत, सीएयू के पूर्व सचिव पीसी वर्मा, पूर्व अध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट, दिनेश शर्मा, अनिल डोभाल सहित क्रिकेट खिलाड़ियों ने उनके आकस्मिक निधन पर शोक जताया है।