Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

हत्या कर शव जलाए जाने की आशंका, एसएसपी मोहन जोशी पहुंचे घटना स्थल

  - डोईवाला में वाई पास सौंग नदी के समीप 30 साल के युवक प्रदीप का शव मिला जिससे क्षेत्र मे सनसनी फ़ैल गयी। घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को म...


 


- डोईवाला में वाई पास सौंग नदी के समीप 30 साल के युवक प्रदीप का शव मिला जिससे क्षेत्र मे सनसनी फ़ैल गयी।
घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को मिली तो कोतवाल राकेश गुसाई मय फोर्स के घटना स्थल पर पहुंचे।
क्योकि घटना हत्या और शव को जलाने की थी तो घटना की जानकारी मिलते ही देहरादून के एसएसपी मोहन, जोशी एसपी ग्रामीण परमेंद्र दोभाल के साथ पुलिस और फोरेंसिक जांच टीम मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण कर सबूत जुटाये गये।
घटना और युवक के शव को देखकर लग रहा है की किसी ने युवक को मारा और फ़िर पहचान छिपाने के लिये शव को जलाने का प्रयास किया।
मृतक के परिजनो ने भी हत्या को आशंका जताते हुये पूरे मामले की जांच की मांग पुलिस कप्तान से कही। क्योकि मृतक युवक प्रदीप गाडी ड्राइवर है इसलिये परिजनों को आशंका है की कही किसी मे लड़ाई झगडे मे तो प्रदीप की हत्या कर शव को जलाने का प्रयास किया हो।
उधर घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद देहरादून जिले के एसएसपी मोहन जोशी ने कहा की घटना से जुड़े सभी पहलुओ की जांच की जा रही है और जल्दी ही इस घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
घटना की जानकारी मिलते ही प्रदीप के परिजन और गाँव के सेकड़ो लोग भी घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।